डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल सम्मानित

अ.भा.दि. जैन विद्वत्परिषद् आज गौरवान्वित है क्योंकि विद्वत्परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शताधिक पुस्तकों के लेखक, प्रवचनकार तत्त्ववेत्ता डॉ. हुकमचंदजी भारिल्ल को उनके द्वारा संस्कृत के विकास में दिए उल्लेखनीय योगदान के लिए 14 अगस्त कोसंस्कृत दिवस के अवसर पर संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकारद्वारा विद्वत पुरस्कारों में संस्कृत साधक पुरस्कार से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 51000/- की राशि से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उन्हें शाल, श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र भी भेंट कियागया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री श्री सुभाष गर्ग ने डॉ. भारिल्ल के योगदानका मुक्तकठस प्रशसा का। - आखल बसल, महामत्रा