डायरी के पन्नों से......


---------------
आज दिवस नारी शक्ति का
आओ मंगलगान करें
विजय पताका जिनकी शोभित
उनकी हम पहिचान करें ।।1।।

दुर्गावती, अहिल्या,पद्मा
या फिर लक्ष्मीबाई हो
मीरा,राधा,सीता,त्रिशला
इनका सब गुणगान करें ।। 22।।

लक्ष्मी सहगल,विजया,सरोजनी
सुचेता-इन्दिरा मन भाई
जयललिता,सुषमा स्वराज भी
राजनीति में थी छाई ।।3।।

विजया राजे,माया-ममता ने
अपनी साख बनाई थी
राजनीति के किरदारों ने
अनुपम ज्योति जलाई थी ।।4।।

धर्म क्षेत्र या फिल्म क्षेत्र हो
या सेना की अगुवाई
भारत की इन महिलाओं ने
अद्भुत अलग जगा डाली ।।5।।

नारी रचनाकार जगत की
नारी सब पर है भारी
नर से नारी,नारी से नर
"अखिल" अजब दुनियां दारी।।6।।
            -जर्नलिस्ट अखिल बंसल, जयपुर